logo

सफाई कर्मी की लापरवाही विद्यालय में लगा कचरे का अम्बार

जौनपुर,शाहगंज, विकासखंड क्षेत्र के बड़ागांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का प्रांगण कूड़े कचरे का अंबार लग रहा है मानो जैसे पिछले कई सालों से यहां सफाई ही नहीं किया गया है।
हैरत की बात यह है कि विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे इस कचरे में पढ़ने को मजबूर हैं। सफाई कर्मी अपने मूल कर्तव्य को छोड़ बाबू बन बैठे हैं अगर कोई आम आदमी इनके कर्तव्य का इन्हे बोध कराना चाहे तो उसे इनकी धमकी जो चाहो कर लो हमारा कुछ उखाड़ नहीं सकते ऐसे शब्द सुनने को मिलते हैं l देश के प्रधानमंत्री भले ही झाड़ू लगायें लेकिन सफाई कर्मी इसे प्रतिष्ठा के खिलाफ समझ रहे हैं l
सरकार समय समय पर स्वच्छता अभियान चलाती रहे और साफ सफाई के लिए लोगों को जागरूक करती रहे पिछले लगभग 4 सालों से बड़ागांव में कार्यरत सफाई कर्मी दूधनाथ मांझी बाबू गिरी कर रहा है l प्रधानाध्यापक से बात करने पर पता चला कि यह आए दिन इसी तरीके से होता रहता है जिसकी शिकायत हम आगे भी कर चुके हैं पिछले दिनों सरकार द्वारा चलाए गए सफाई अभियान के तहत कई दुकानदारों का चालान किया गया लोगों का कहना है की यदि प्रदेश सरकार सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है तो थोड़ा ध्यान सफाई कर्मियों पर भी देना चाहिए।

21
1047 views